Om Jai Jagdish Hare Aarti – ॐ जय जगदीश हरे आरती
ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे। भक्तजनों के संकट क्षण में दूर करे॥
हे जगदीश हे पालनकर्ता हमारे स्वामी , आप सभी भक्तजनों का संकट दूर करें।
जो ध्यावै फल पावै, दुख बिनसे मन का।
सुख-संपत्ति घर आवै, कष्ट मिटे तन का॥ ॐ जय…॥
जो आपको मन से ध्यान करता है वो सभी दुखों से मुक्त हो जाता है,सुख और संपत्ति भी आती है और सभी प्रकार के कष्ट तन और मन से दूर हो जाते हैं।
मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं किसकी।
तुम बिन और न दूजा, आस करूं जिसकी॥ ॐ जय…॥
आप ही मेरे माता-पिता हो मई किसकी शरणों में जाऊं अर्थात मई किस्से आगे अपने शीश झुकाऊं। न ही मेरा कोई इस संसार में और मुझे आस भी किसीसे से नहीं है।
तुम पूरन परमात्मा, तुम अंतरयामी॥
पारब्रह्म परेमश्वर, तुम सबके स्वामी॥ ॐ जय…॥
आप ही स्वयं परमात्मा हैं आप अन्तर्यामी हो परमेश्वर भी आप ही सबके ईश्वर यानी सबके स्वामी आप ही हो।
तुम करुणा के सागर तुम पालनकर्ता।
मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥ ॐ जय…॥
आप करुणा के सागर हो आप ही जगत के पालनहार हो। मै ठहरा मूर्ख , आप मुझपर कृपा करो
तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।
किस विधि मिलूं दयामय! तुमको मैं कुमति॥ ॐ जय…॥
आप को समझने का सामर्थ्य किसी में नहीं है , आप सबके प्राणो में बसते हैं। हे भगवन ! आप बताओ मै आपको कैसे प्राप्त कर सकता हूँ।
दीनबंधु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे।
अपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा तेरे॥ ॐ जय…॥
आप सबके ऊपर दया करने वाले हो , सबके दुःख को हरने वाले , हे ठाकुर! मई आपके द्वार पर पड़ा हु मेरा भी उद्धार करो।
विषय विकार मिटाओ, पाप हरो देवा।
श्रद्धा-भक्ति बढ़ाओ, संतन की सेवा॥ ॐ जय…॥
मेरे मन से दुर्गुणों को मिटावो और मेरे पापों को हर लो। कुछ ऐसा करो की मै श्रद्धा भक्ति में लीं हो जॉन और संतों की सेवा करूँ।।
तन-मन-धन और संपत्ति, सब कुछ है तेरा।
तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा॥ ॐ जय…॥
मेरा तन, मन और धन वैभव संपत्ति सब कुछ आपका दिया हुआ है। जो आपका है वो ही आपको अर्पण करता हु इसमें मेरा क्या है।
जगदीश्वरजी की आरती जो कोई नर गावे।
कहत शिवानंद स्वामी, मनवांछित फल पावे॥ ॐ जय…॥
हे भक्तजनों जो जगदीश्वर यानी भगवान् विष्णु की आरती को प्रेमपूर्वक गाता है उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं।
WWW.GYANSANATAN.IN
Want to know about Sarkari Result website. Sarkari Result Details website focuses on Govt. Job Updates, Syllabus and Exam Patterns and Government Internship too.