रक्षाबंधन 2022 – Raksha bandhan 2022 Date
रक्षा बंधन 2022 में स्थिति असमंजस में है कि इस बार राखी 11 अगस्त को बंधवाएं या 12 तारीख को। आज हम जानेंगे इस पोस्ट में कि इसके पीछे मुख्य कारण क्या है
रक्षा बंधन क्यों मनाया जाता है
रक्षाबंधन का त्यौहार भाई और बहन के आपसी प्रेम का त्यौहार है। वैसे तो भाई बहन के प्यार को जताने के लिए किसी त्यौहार की जरूरत नहीं है वो तो जन्म जन्मांतर से रहता है। लेकिन कुछ त्यौहार हैं जो भाई बहन के लिए मनाये जाते हैं जैसे की भाई दूज और रक्षाबंधन।
आज हम रक्षाबंधन के बारे में बात करेंगे
रक्षाबंधन का त्यौहार सदियों से चला आ रहा है। देवताओं से लेकर आधुनिक राजाओं ने भी रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया है यहाँ तक की कुछ मुग़ल राजओं ने भी त्यौहार को बहुत आदर के साथ मनाया है और अपने बहन से किये गए वचन को निभाया भी है। आप इस रक्षाबंधन की पोस्ट में पढ़ सकते हैं कि इतिहास में ऐसे कौन – कौन से राजा – महाराजा हुए जिन्होंने रक्षाबंधन का त्यौहार धूम – धाम से मनाया है।
रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त
– Raksha bandhan 2022 date and time
हम सभी जानते हैं की रक्षाबंधन सावन माह की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस बार पूर्णिमा 11 अगस्त 2022 को सुबह 10 बजकर 39 मिनट में लग रही है जो कि 12 अगस्त 2022 तक सुबह 7 बजकर 17 मिनट तक रहेगी। 11 अगस्त पूर्णमासी के दिन चन्द्रमा मकर राशि में होने की वजह से इस बार भद्रा स्वर्गलोक में है जो की अत्यंत फलदायी है। शास्त्रों में ऐसा वर्णन है की जब भी भद्राकाल पृथ्वी लोक में लगता है तो कोई भी शुभ कार्य नहीं करने चाहिए। पूर्णमासी लगने का समय – 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 39 मिनट भद्रा कल शुरू – पूर्णिमा लगते ही ( 11 अगस्त को 10 बजकर 39 मिनट से )भद्रा काल ख़तम – 11 अगस्त 2022 को शाम 8 बजकर 53 मिनट में पूर्णिमा तिथि ख़त्म – 12 अगस्त 2022 को सुबह 07 बजकर 17 मिनट पर हिन्दू धर्म में ऐसा कहा जाता है कि सायं काल में कोई भी शुभ कार्य की शुरुवात नहीं करनी चाहिए इसी वजह से राखी बांधने का समय 8 बजकर 54 मिनट के बाद अनुचित है। सबसे अच्छा उपाय यह रहेगा कि आप 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 17 मिनट के पहले तक राखी बंधवा सकते हैं उस दिन पूर्णिमा भी रहेगी और भद्राकाल भी समाप्त हो जायेगा।